सिकंदरपुर,बलिया। शिक्षा क्षेत्र नवानगर के कंपोजिट उ0प्रा0वि0 कठौड़ा में वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्राथमिक शिक्षक संघ नवानगर के अध्यक्ष सुशील कुमार रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात बच्चों ने शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया बच्चों ने विभिन्न गीतों पर खूबसूरत नृत्य प्रस्तुत किए। इस मौके पर अध्यक्ष सुशील कुमार ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किए और सभी बच्चों को यह संदेश दिए कि जीवन में आप कुछ बनकर अपने स्कूल ,अभिभावक और जनपद का नाम रोशन करें। आप अपने जीवन एक नेक इंसान बनें यही मेरी कामना है। इस दौरान उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को सरकारी विद्यालयों में नामांकन हेतु आग्रह भी किया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान छोटक चौधरी तथा संचालन ऋतु राज मणि ने किया। इस मौके पर पूनम राय प्र0अ0, हरीन्द्र नाथ यादव, संजीव कुमार, प्रतीक मिश्रा, रामदुलार यादव, अशोक वर्मा, पंकज कुमार, राजेश शर्मा, अरूणेन्द्र राय, वेद प्रकाश आर्य, मदन यादव, राजेन्द्र यादव, अशोक यादव, अभिषेक राय, मुकेश राय, हितेश्वर राय आदि मौजूद रहें।
कंपोजिट उ0प्रा0वि0 कठौड़ा में वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह आयोजित
byVinod Kumar
-
0