जनपद स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में धमाल मचाने वाले छात्र को विद्यालय परिवार ने किया सम्मानित

सिकंदरपुर बलिया। कंपोजिट उ0 प्राथमिक विद्यालय डूहा बिहरा का छात्र द्वारा राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत जनपद स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में चौथा स्थान प्राप्त कर विद्यालय परिवार सहित जनपद व क्षेत्र का नाम रोशन करने के उपरांत बच्चों के प्रदर्शन से प्रसन्न स्कूल के प्रधानाचार्य मनीष कुमार त्रिपाठी और विद्यालय के शिक्षकों द्वारा कक्षा छठवीं का छात्र मोनू साहनी को डायरी पेन समर्पित कर सम्मानित किया गया। इस दौरान मनीष कुमार त्रिपाठी ने छात्र मोनू साहनी का सराहना करते हुए यह आशा व्यक्त की, कि भविष्य में भी हमारे विद्यालय के विद्यार्थी इस प्रकार प्रतियोगिता मे भाग लेकर विद्यालय का गौरव बढ़ाते रहेंगे। इस दौरान पंकज त्रिपाठी, अनिता देवी, अभिषेक पाण्डेय, मन्नू प्रसाद, राहुल गोड, ज्ञानेंद्र नाथ यादव, सुधीर यादव, प्रतिभा सिंह, शशिप्रकाश आर्य, राकेश यादव, रामप्रवेश प्रसाद आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post