सिकंदरपुर,बलिया।एस.बी.डी.एन कॉन्वेंट स्कूल मालदह बलिया में रविवार की शाम भव्य वार्षिक समारोह बहुत हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश गुप्ता ग्राम प्रधान कुड़ीडीह तथा विशिष्ट अतिथि वीर बहादुर वर्मा पूर्व प्रधान रहे। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रबंधक अभिषेक वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके किया। उसके बाद प्रार्थना नृत्य के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा गीत, संगीत, नाटक, देशभक्ति गीत की झलक विस्तारपूर्वक दिखाई गई। कार्यक्रम में बच्चों का जोश व उत्साह देखने लायक था।
नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया।अतिथियों ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने अपने भाषण के द्वारा स्कूल और बच्चों के कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए उनको जीवन में आगे बढ़ने तथा मनचाही मंजिल प्राप्त करने की मनोकामना की और स्कूल की भी बढ़-चढ़ कर सराहना की। इस दौरान लगभग दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिषेक वर्मा तथा संचालन अनामिका तिवारी और मनीषा त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य चंदन वर्मा ने सभी का तहेदिल से धन्यवाद अपनी मधुर वाणी द्वारा किया। इस अवसर पर अंजनी गुप्ता, काशीनाथ मौर्य, बृजेश ठाकुर, रवींद्र वर्मा, नशीमा,ज्योत, नेहा, चिंता, श्रुतु आदि अध्यापकगण मौजूद रहे।