किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय रक्सा में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर संपन्न

पूर,बलिया। क्षेत्र के प्रतिष्ठित किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय रक्सा के राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के चल रहे विशेष शिविर का समापन शनिवार को विविध कार्यक्रमों के साथ हुआ।चक उजियारी मलिन बस्ती स्थित केशरी प्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में समापन शिविर का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. अभय नाथ सिंह और मुख्य अतिथि एसएचओ अनिता सिंह द्वारा किया गया।इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार शुक्ल ने शिविर की प्रगति की व्याख्या की। तत्पश्चात स्वयंसेवक/ स्वयंसेविकाओ द्वारा लघु नाटक प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में सोशल मीडिया से बचने और अपने भविष्य पर ध्यान देने के लिए बच्चों को जागरूक किया गया। विशिष्ट अतिथि डॉ. चंद्रमा सिंह ने राष्ट्र की सेवा के प्रति समर्पित तथा कर्तव्य के प्रति सचेत रहने का संदेश दिया।अपने संबोधन में डॉ. अभय नाथ सिंह ने कहा कि सामाजिक सेवा के माध्यम से छात्र युवाओं के व्यक्तित्व एवं चरित्र का विकास करना ही राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य है। इस मौके पर डॉ अश्वनी कुमार पाण्डेय सहित अन्य शिक्षक/ शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post