सिकंदरपुर,बलिया। बस स्टैंड नहर समीप अरविंद क्लासेज में शनिवार को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित छात्रों को चयनित होने पर उन्हे शिक्षकों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई । इस उपलक्ष्य में अरविंद क्लासेज में उपस्थित सभी छात्रों को चयनित होने वाले छात्रों ने अपने सफलता का मूल मंत्र अपनी कड़ी मेहनत, संघर्ष और अपने गुरुजनो के मार्गदर्शन को महत्वपूर्ण बताया। इस क्रम में सत्यम कुमार गुप्ता और रामशरण भारती बीपीएससी से सहायक अध्यापक पद पर और मनोहर यादव, संजीव यादव, अनुज यादव का चयन अग्निवीर मे हुआ है। उक्त अवसर पर छात्रों के बीच में मिष्ठान का वितरण किया गया। इस अवसर पर सभी बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई । इस दौरान कोचिंग संचालक अरविंद सर, आशुतोष सर्, डी.बी सर्, सूर्य प्रकाश सर्, मंटू सर्, सर्वेश सर् और सभी छात्र छात्राये उपस्थित रहे।
अरविंद क्लासेज के विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल छात्रों को किया गया सम्मानित
byVinod Kumar
-
0