कंपोजिट विद्यालय में शिक्षण संकुल बैठक तथा शिक्षक सम्मान व विदाई समारोह का हुआ आयोजन

सेवानिवृत प्रधानाध्यापक को ससमारोह दी गई विदाई, नम हुई आंखें

सिकन्दरपुर (बलिया)। शिक्षा क्षेत्र पन्दह अंतर्गत 19 मार्च दिन मंगलवार को कंपोजिट विद्यालय पन्दह के प्रांगण में मासिक शिक्षक संकुल बैठक तथा शिक्षक सम्मान व विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षाधिकारी पन्दह अनूप कुमार गुप्ता व विशिष्ट अतिथि ज्ञानेंद्र प्रसाद गुप्ता, शितांशु प्रसाद वर्मा व संजय गुप्ता रहें। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर की गई। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया, जो सभी के आकर्षण का केन्द्र बना रहा। इस अवसर पर उपस्थित अन्य विशिष्ट अतिथियों का अंग वस्त्र तथा पुष्पगुच्छ से विद्यालय परिवार द्वारा स्वागत किया गया। इसके बाद शिक्षण संकुल की बैठक में शासन द्वारा निर्धारित ऐजेंडे पर चर्चा परिचर्चा की गई। समस्त शिक्षक संकुल द्वारा जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता में पूरे जनपद में द्वितीय स्थान पर आई राधा वर्मा को भी मेडल से सम्मानित किया गया। वहीं वर्तमान सत्र में सेवानिवृत हो रहे प्रधानाध्यापक श्याम सुंदर यादव तथा विद्यालय में पूर्व में अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके माहेश्वरी यादव को ससमारोह सम्मानित कर तथा समस्त शिक्षक संकुल तथा विद्यालय परिवार द्वारा शॉल, फूलमाला व अन्य गिफ्ट सामग्री भेंट कर विदाई दी गई। इस दौरान मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि श्याम सुंदर यादव ने अपने कार्यकाल के दौरान शिक्षा को एक नई ऊंचाई दी है। बच्चों के प्रति उनका लगाव समय पालन तथा अनुशासन के साथ-साथ शिक्षण व्यवस्था में इनके द्वारा किए गए सुधार को भुलाया नहीं जा सकता। ऐसे अनुभवी योग्य शिक्षक से शिक्षा जगत और समाज दोनों में एक बेहतर संदेश जाता है। कार्यक्रम में उपरोक्त शिक्षकों के विद्यालय में योगदान को काफी सराहा गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम के अंत में कंपोजिट विद्यालय पन्दह की वर्तमान प्रधानाध्यापिका जानकी देवी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त गणमान्य अतिथियों एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से शाहिद अली, प्रमोद यादव, कमलेश कुमार, अनुपम वर्मा, नागेंद्र कुमार तथा विद्यालय परिवार से जानकी देवी, रेणु राय, मनिंदर गुप्ता, अनिता राय, शोभा राय, पूनम यादव, राकेश कुमार, नितीश राय व आलोक रंजन यादव आदि मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन सतीश कुमार त्रिपाठी ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post