सिकन्दरपुर,बलिया। शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान पीडी इंटर कॉलेज में शुक्रवार विज्ञान को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर रवि कुमार और विशिष्ट अतिथि सांसद पुत्र सत्यम कुशवाहा रहे। इस दौरान विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा नर्सरी से कक्षा 9वीं तक के छात्र व छात्राओं द्वारा बनाए गए कार्यकारी माडल में टीएलएम, सौर परिवार, पीडी इंटर कॉलेज स्कूल मॉडल, अग्नि-3 मिसाइल, अयोध्या राम मंदिर,जलवायु परिवर्तन, प्रकाश संश्लेषण, वायुमंडल परत आदि विभिन्न विषयों पर एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट्स व मॉडल विज्ञान प्रदर्शनी में आकर्षण के केन्द्र बने रहें। विद्यालय के प्रबंधक डॉ उमेश चंद व प्रधानाचार्य विशाल सोनी ने मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी रवि कुमार के साथ विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रोजेक्टस व मॉडल के बारे में छात्र छात्राओं से पूरी जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम में एसडीएम ने कहा कि विद्यालयों का मुख्य उद्देश्य बच्चों का सर्वागीण विकास करना होता है। बच्चे केवल किताबी शिक्षा प्राप्त न करें बल्कि हर क्षेत्र में आगे आएं। बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा सामने लाने को समय-समय पर प्रतियोगी परीक्षाएं होती रहनी चाहिए।