सिकंदरपुर पुलिस द्वारा एक नफर वारंटी गिरफ्तार

सिकन्दरपुर,बलिया। सिकन्दरपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान नफर वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने न्यायालय के लिए चालान कर दिया है। स्थानीय पुलिस को यह सफलता पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी आशीष मिश्र के निर्देशन में मिली है।जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी सिकन्दरपुर दिनेश पाठक, उपनिरिक्षक श्रवण कुमार सिंह हेड कांस्टेबल भाष्कर नाथ के साथ चेकिंग सन्दिग्ध वाहन/सन्दिग्ध व्यक्ति ,तलाश वारंटी थाना क्षेत्र के भ्रमण पर थे।उसी दौरान मुखबिर द्वारा उन्हें सूचना मिली कि थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा से सम्बंधित वांछित अभियुक्त शिवकुमार पुत्र प्रभुनाथ निवासी करमौता थाना सिकंदरपुर मूल पता लीलकर अपने घर पर मौजूद है।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचनानुसार अभियुक्त के घर पर कुछ देर में ही पहुंच गए।पुलिस को आता देख अपने मकान के सामने खड़ा शिवकुमार भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें सिपाहियों ने दौड़ कर पकड़ लिया।बाद में शिवकुमार को ले कर पुलिस पार्टी थाने पर आई।जहां सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने उसे न्यायालय के लिए चालान कर दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post