शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के संबंध में शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सिकंदरपुर,बलिया (विनोद कुमार)। विकास खंड नवानगर के दर्जनों अध्यापकों ने खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, मांग किया कि बेसिक शिक्षा परिषद विद्यालयों में विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए टैबलेट के माध्यम से विद्यालय में अध्यनरत छात्रों की उपस्थिति तथा मध्याह्नन भोजन की सूचना ऑनलाइन भेजने का दबाव विभागीय अधिकारियों द्वारा डाला जा रहा है। विभागीय अधिकारियों द्वारा शिक्षकों के साथ अमर्यादित व्यवहार तथा वेतन रोकने जैसी कार्यवाही की जा रही है। विभाग द्वारा केवल टैबलेट उपलब्ध कराया गया है। परंतु टैबलेट को सक्रिय करने हेतु सरकारी सिम कार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया है। निरीक्षणकर्ता अधिकारियों द्वारा शिक्षकों को अपने व्यक्तिगत आईडी के माध्यम से सिम कार्ड खरीदने के लिए दबाव बनाया जा रहा है, जो कि नियम नहीं है एवं शिक्षकों के उत्पीड़न है। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के साथ उत्तर प्रदेश या प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय प्रतिनिधिमंडल की 30 अक्टूबर 2023 एवं 9 नवंबर 2023 को हुई वार्ता में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण करने हेतु समिति बनाई गई थी। परंतु चार माह बीत जाने के उपरांत भी शिक्षकों की किसी समस्या का समाधान नहीं किया गया। इस प्रकार शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण न करके केवल शिक्षकों का उत्पीड़न किया जा रहा है।हमारी निम्नलिखित समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने की करें।विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए टैबलेट को सक्रिय करने हेतु सरकारी सिम का उपलब्ध कराया जाए। शिक्षकों को भी राज्य कर्मचारियों की भांति एक कैलेंडर वर्ष में 31 दिवस का उपार्जित अवकाश प्रत्येक माह का द्वितीय शनिवार अवकाश तथा अर्ध आकस्मिक अवकाश अनुमन्य किया जाए। यदि शिक्षकों का उत्पीड़न बंद करने हेतु उपरोक्त मांगों का शीघ्र निराकरण नहीं किया जाता है तो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं शिक्षा निदेशालय लखनऊ धरना देना शिक्षकों की बाध्यता होगी। जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व विभाग का होगा। इस अवसर पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार की अध्यक्षता में प्रा.शि. संघ के मंत्री विनय कुमार, प्रधानाध्यापक अभिलाष चंद्र मिश्र, सच्चिदानंद प्रधानाचार्य, वेद आर्य, भगवान दास, विपिन गुप्ता, नसीम अहमद, वसीम अहमद, हरिशंकर प्रजापति,ओमप्रकाश राय, भूपेंद्र कुमार यादव, मनोज कुमार, अब्दुल्लाह वाहिदी, मोहन प्रताप गुप्ता, रवि शंकर वर्मा, शेख वशी अहमद, अशोक कुमार, मीना देवी, निर्मला राय, हंस नाथ राम, अंबरीश कुमार, विद्या शंकर तिवारी, दिव्येंदु शर्मा, मदन यादव, मनेंद्र यादव, नवीन सिन्हा, मोहन कांत राय, जितेंद्र यादव, जयप्रकाश राय, विजय भारती, मनीष सिंह, घनश्याम वर्मा, नरेंद्र यादव, कुलदीप सिंह, चंदन चौहान सहित सैकड़ो शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post