भुवनेश्वरी राय एजुकेशनल एकेडमी में वार्षिक खेल महोत्सव आयोजित

सिकंदरपुर,बलिया (विनोद कुमार)। क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय भुवनेश्वरी राय एजुकेशनल अकादमी स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव (2023-24) का आयोजन किया गया। जिसमें कब्बड्डी,खोखो,म्यूजिकल चेयर,स्पून एण्ड मार्बल रेस,100 मी.रेस एवं क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।क्रिकेट के फाइनल मैच का उद्घाटन प्रिंसिपल।सरजित साहा,रीना साहा एवं मेनेजर वेद व्रत राय द्वारा किया गया। इस टूर्नामेंट के दोनों टीमों के प्लेयरों को उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।फाइनल मुकाबला रेड टीम और ब्लू टीम के बीच खेला गया जिसमें रेड टीम के कप्तान मो.आर्यन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रेड टीम ने आठ ओवर में 48 रन बनाए जिसके जवाब में ब्लू टीम 35 रन ही बना पाई।रेड टीम की तरफ़ से शानदार एवं कीफायती गेंदबाजी करने वाले अब्दुल रहमान को मैंने आफ द मैच चुना गया जिन्होंने 3 ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट चटकाए वहीं टूर्नामेंट में ब्लू टीम के कप्तान अनिकेत राय को सर्वाधिक रन (43) बनाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। टर्नामेंट के मुख्य आयोजक नेहाल अहमद ,अभिषेक सर और अंपायर अंकित यादव, अनुकूल सर रहे।इस वार्षिक खेल महोत्सव को सफल बनाने में सभी अध्यापक गण का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post