सिकंदरपुर,बलिया।क्षेत्र के आर एस एस गुरुकुल एकेडमी बंशी बाजार के प्रांगण में शुक्रवार को प्रबन्ध निदेशक जयप्रताप सिंह गुड्डू के निर्देशन में किया गया।इस में विद्यालय परिवार के आदर्श व्यक्तित्व के धनी डी के सर के असामयिक निधन पर शोक प्रस्ताव पारित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।साथ ही दो मिनट मौन रह कर उन के आत्म की शांति व परिजनों को सहन शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की गई।इस अवसर पर प्रबन्धक जयप्रताप सिंह गुड्डू ने कहा कि हम ने एक अनमोल रत्न खो दिया है जिस की पूर्ति सम्भव नहीं है।निदेशिका निशु सिंह ने कहा कि डी के सर का असमय जाना विद्यालय के लिए अपूरणीय क्षति है।इस दौरान आलोक पाण्डेय, प्रवीन यादव, नितेश गुप्ता, धनंजय यादव, सनीता पाण्डेय, शोभा सिह, सहित सभा में विद्यालय का समूचा स्टाफ शामिल रहा।संचालन प्रशानिक प्रभारी अजीत यादव ने किया।
विद्यालय के अध्यापक डी के सर के आकस्मिक निधन पर आर एस एस गुरुकुल एकादमी बंशी बाजार में शोक सभा संपन्न
byVinod Kumar
-
0