दुबहर,बलिया। स्थानीय थानाध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में होली त्यौहार में शांति एवं सुरक्षा के मद्देनजर दुबहर थाना प्रांगण में गुरुवार को शांति समिति की बैठक हुई।बैठक में उपस्थित लोगों से अपील करते हुए थानाध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने कहा कि होली प्रेम, भाईचारा एवं मेल-मिलाप का त्यौहार है। इसे शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं परंपरागत तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाएं। एक दूसरे की भावना का सम्मान करते हुए रंग खेलें। रंगों के अलावा कीचड़-गोबर एवं अन्य रासायनिक हानिकारक रंगों का प्रयोग कदापि नहीं करें। होली के दिन शराब पीकर उपद्रव एवं हुड़दंग करने वाले उपद्रवियों से सख्ती से निबटा जाएगा तथा उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने उपस्थित ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र के गांवों के गणमान्य व्यक्तियों से होलिका दहन में तथा होली के अवसर पर आने वाली परेशानियों को पूछा। बताया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार 24 मार्च के शाम को होलिका दहन एवं 25 मार्च को दोपहर 1:00 बजे तक रंगभरी होली का त्यौहार मनाया जाएगा। कहा कि यदि कहीं कोई अप्रिय घटना घटे तो अविलंब मेरे यहां या 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचित करें।इस मौके पर एस आई विश्व दीप सिंह, कालीशंकर तिवारी, राम आश्रय , रईस अख्तर, सर्वजीत यादव, हरिदेव प्रसाद, राहुल कुमार, मनोज कुमार, बृजभान, नीरज, विमल पाठक, सुनील सिंह, मनीष पांडे,बलराम यादव, राजेश वर्मा, प्रभात पांडे, बलदेव गुप्ता टप्पू, राजनाथ यादव, अशोक पांडे, मुन्ना राम, भगवान यादव, विनोद दुबे आदि उपस्थित रहे।