सिकंदरपुर,बलिया। श्री स्वामीनाथ सिंह सुरेंद्र महाविद्यालय धर्मपुर काजीपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० के० पी० पाण्डेय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं द्वारा प्रार्थना एवं लक्ष्यगीत से कार्यक्रम की शुरुआत के बाद ग्राम सभा महथापार अंतर्गत जय प्रकाश पूर्व माध्यमिक विद्यालय में टोलियों के रूप में बाटकर साफ-सफाई का कार्य किया तथा ग्राम सभा में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने एवं अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों का बोध कराते हेतु जागरूकता अभियान का काम किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी नीरज कुमार सिंह, बृजेंद्र श्रीवास्तव, कामेश्वर प्रसाद ,अश्वनी सिंह इत्यादि मौजूद रहे।
श्री स्वामीनाथ सिंह सुरेंद्र महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर आयोजित
byVinod Kumar
-
0