अध्यापकों की समस्याओं के लिए गरजा प्राथमिक शिक्षक संघ पन्दह, खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

बलिया।उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सभी ब्लाक मुख्यालयों पर शिक्षकों ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा को सम्बोधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन के जरिये शिक्षकों ने विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये टैबलेट को सक्रिय करने के लिए सरकारी सिम कार्ड उपलब्ध कराने, शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की भांति एक कैलेण्डर वर्ष में 31 दिवस का उपार्जित अवकाश, प्रत्येक माह का द्वितीय शनिवार अवकाश तथा अर्द्ध आकस्मिक अवकाश अनुमन्य करने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि शिक्षकों का उत्पीड़न बंद करते हुए उपरोक्त्त मांगों का शीघ्र निराकरण नहीं किया जाता है तो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं शिक्षा निदेशालय लखनऊ पर धरना देना शिक्षकों की बाध्यता होगी, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व विभाग का होगा।पंदह (खेजुरी) बीआरसी पर खंड शिक्षा अधिकारी श्री अनूप कुमार को ज्ञापन सौंपने के बाद ब्लॉक अध्यक्ष ज्ञानेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में उपलब्ध कराये गये टैबलेट के माध्यम से छात्रों की उपस्थिति तथा मध्याह्न भोजन की सूचना ऑनलाइन भेजने का दबाव विभागीय अधिकारी द्वारा शिक्षकों पर डाला जा रहा है। अधिकारियों द्वारा शिक्षकों के साथ अमर्यादित व्यवहार तथा वेतन रोकने जैसी कार्यवाही की जा रही है। विभाग ने केवल टैबलेट उपलब्ध कराया है, उसे सक्रिय करने के लिए सिम कार्ड नहीं दिया गया है। शिक्षकों को अधिकारी अपने व्यक्तिगत आईडी के माध्यम से सिम कार्ड खरीदने के लिए दबाव बना रहे है, जो नियम विरूद्घ है। यह शिक्षकों का उत्पीड़न है, जिसे उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ बर्दाश्त नहीं करेगा। सरकार और विभाग शिक्षकों की समस्याओं को निस्तारित करते हुए टैबलेट को सक्रिय करने के लिए सरकारी सिम कार्ड उपलब्ध कराया जाये। इस मौके पर ब्लाक मंत्री सैफुद्दीन अंसारी, उपाध्यक्ष गौतम यादव, रामप्रवेश चौधरी, अशोक गुप्ता, अखिलेश पांडेय, राम प्रकाश सिंह, शाहनवाज खान, हरेराम चौहान, अंबिका देवी, अनिता राय, आरती कुमारी, संजीव सिंह, अख्तर अली, असलम अंसारी, तफवेज आलम, अभिराम प्रसाद, संतोष सिंह, अवधेश शर्मा , शीला यादव, रमेश शर्मा, सुरेश चौहान एवम् अन्य सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post