सिकंदरपुर,बलिया। मानव कल्याण परिषद के नेतृत्व में सिकंदरपुर थाना अध्यक्ष दिनेश पाठक को गो तस्करी पर रोक लगाए जाने को लेकर अंग वस्त्र तथा धार्मिक पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मानव कल्याण परिषद के संस्थापक पुष्कर राय मोनू ने बताया कि सिकंदरपुर थाना अध्यक्ष द्वारा गौ तस्करी और अन्य अपराधो पर रोक लगाए जाने को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा था जिसके फलस्वरुप पुनः एक बार दर्जनों गो तस्करों को पकड़ कर न्यायालय के लिए चालान कर एक सराहनीय कार्य किया गया है। इस मौके पर दिनेश पाठक ने कहा कि गौ भक्त किसी भी समय गौ तस्करों की सूचना या अन्य किसी अपराध की सूचना मुझे दे सकते हैं, अपराधी किसी भी क़ीमत पर बच नही सकते। उन्होंने कहा कि गौधन, पर्यावरण बचाने व सामाजिक कुरीतियों को मिटाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। उन्होंने सामाजिक संस्थाओं व युवाओं से आह्वान किया कि समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने का संकल्प ले। इस दौरान डॉ पंकज मिश्रा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान सोहन वर्मा, राजेश राय, प्रेमकांत खरवार, संजय तिवारी, गोल्डन राय आदि मौजूद रहे।
गौ तस्करी पर रोक लगाए जाने को लेकर मानव कल्याण परिषद के नेतृत्व में सिकंदरपुर थाना अध्यक्ष को किया गया सम्मानित
byVinod Kumar
-
0