समाधान दिवस में पड़े 3 मामले दो का हुआ निस्तारण

सिकन्दरपुर,बलिया। स्थानीय थाना के बैठक हाल में शनिवार को क्षेत्राधिकारी आशीष कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जिस में विभिन्न विभागों के क्षेत्रीय अधिकारियों ने भाग लिया।इस समाधान दिवस में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के नागरिकों द्वारा मात्र तीन आवेदनपत्र प्रस्तुत किये गए जिनमे दो पुलिस व एक राजस्व से सम्बंधित आये जिन पर चर्चा के बाद अधिकारियों द्वारा पुलिस से सम्बंधित मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया जबकि राजस्व से सम्बंधित मामले को सम्बन्धितों को सुपुर्द कर दिया गया समाधान दिवस में क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर आशीष कुमार मिश्रा,थाना प्रभारी दिनेश पाठक सहित समस्त क्षेत्रीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post