सिकन्दरपुर,बलिया। सिकन्दरपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान पशु तस्करी से सम्बंधित चार अभियुक्तिओं को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।जिनके कब्जे से 15अदद गोवंशीय पशु व एक अदद मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।गिरफ्तार चारों अभियुक्तन्तों को पुलिस ने न्यायालय के लिए चालान कर दिया है। स्थानीय पुलिस को यह सफलता पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी आशीष मिश्र के निर्देशन में मिली है।जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी सिकन्दरपुर दिनेश पाठक, उपनिरिक्षक श्रवण कुमार सिंह हेड कांस्टेबल भाष्कर नाथ के साथ चेकिंग सन्दिग्ध वाहन/सन्दिग्ध व्यक्ति ,तलाश वारंटी थाना क्षेत्र के भ्रमण पर थे।उसी दौरान मुखबिर द्वारा उन्हें सूचना मिली कि थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा से सम्बंधित वांछित अभियुक्त सुनील यादव पुत्र राजेश यादव निवासी सिकिया जंगली वर्मा पुत्र स्व:पालकी वर्मा निवासी बघुडी, वीरेन्द्र राजभर पुत्र सखरज राजभर निवासी तेंदुआ, श्रीकिशुन राजभर पुत्र टेंगरी राजभर निवासी कठौड़ा थाना सिकंदरपुर दिनेश लाल के बाग ग्राम बघुडी में मौजूद है।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष हमराहियों उपनिरीक्षक शिवमूर्ति तिवारी, उपनिरीक्षक रविन्द्र पटेल, उपनिरीक्षक जयशंकर प्रसाद राठौड़, हेड कां.शिवप्रवेश पाण्डेय, हेड कां. भाष्कर नाथ, कां. सोनू ,कां. विकास यादव, कां. आलोक शुक्ला ,कां. सूर्यप्रकाश, कां.आयुष सिंह के साथ मुखबिर की सूचनानुसार अभियुक्त के गांव बघुडी कुछ देर में ही पहुंच गए।पुलिस को आता देख चारो भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें सिपाहियों ने दौड़ कर पकड़ लिया।जिनके कब्जे से15अदद गोवंशीय पशु व एक अदद मोटरसाइकिल स्पलेंडर प्लस UP60BB2471बरामद हुआ ।ये तस्कर मवेशियों को वाद हेतु बिहार ले जा रहे थे।बाद में चारो को ले कर पुलिस पार्टी थाने पर आई।जहां सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने उन्हें न्यायालय के लिए चालान कर दिया।
सिकंदरपुर पुलिस ने पशु तस्करी से संबंधित चार अभियुक्त को किया गिरफ्तार, 15 अदद गोवंशीय पशु व एक अदद मोटरसाइकिल बरामद
byVinod Kumar
-
0