सिकन्दरपुर,बलिया। एडिशनल एसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी शुक्रवार को पूर्वान्ह सिकन्दरपुर पहुंचे और क्षेत्रीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नगर में भ्रमण कर यहां साप्ताहिक बन्दी के स्थिति का जायजा लिया।साथ ही सन्तोष व्यक्त किया। श्री तिवारी पूर्वान्ह अचानक यहां बस स्टेशन चौराहा पर आए और उपजिलाधिकारी रवि कुमार,क्षेत्राधिकारी फहीम अहमद ,एसएचओ दिनेश पाठक के साथ बन्दी का जायजा लेने नगर के भ्रमण पर निकल पड़े।वे बस स्टेशन चौराहा से भ्रमण करते हुए मुख्य बाजार स्थित जल्पा चौक तक गए और शतप्रतिशत बन्दी देख कर काफी खुश नजर आए। इस दौरान उन्होंने कहा कि सिकन्दरपुर में बन्दी का शत प्रतिशत असर दिख रहा है।कहा कि आज बन्दी एवं साथ ही शुक्रवार का दिन भी है इस लिए बन्दी का जायजा लेने चला आया। प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां के व्यापारी काफी संवेदनशील और नियम व कानून का पालन करने वाले हैं।यही कारण है कि यहां बन्दी का विशेष असर है।