सिकंदरपुर,बलिया (विनोद कुमार)। बलिया मार्ग स्थित गांधी इंटर कालेज के समीप शुक्रवार की शाम विश्व के महान जादूगर यूपी शर्मा के जादू मैजिक शो का उद्घाटन उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर रवि कुमार ने फीता काट कर किया। इस दौरान उप जिला अधिकारी ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जादू कला को विश्व के प्राचीन भारत के मनीषियों की देन है। आज यह कला उपेक्षित है और इसे केवल कुछ गिने-चुने जादूगरों के कारण ही जादू जैसे महान कला जीवित बची हुई है। जादूगर अभय राज ने कहा कि यह जादू रोजाना 3 शो दिखाया जाए, मैजिक शो के दौरान कागज के कई टुकड़े करके फिर जोड़ देना, कागज को जला कर फूल बना देना, कबूतर बनाना और भी विभिन्न तरह का मैजिक जादू दिखाया जायेगा। इस मौके पर नायब तहसीलदार सीपी यादव, चौकी प्रभारी रवींद्र पटेल, राजकुमार, पप्पू गुप्ता, बृजेश यादव, उपेंद्र पांडेय, मोहन गुप्ता, सुभाष गुप्ता सहित जादू मैजिक शो के सभी स्टाफ गण मौजूद आदि लोग उपस्थित रहे।
उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर ने जादूगर यूपी शर्मा के जादू मैजिक शो का किया उद्घाटन
byVinod Kumar
-
0