सिकन्दरपुर, बलियाः बृहस्पतिवार को सहकारी संघ के अध्यक्ष का चुनाव बीज गोदाम पर हुआ। अध्यक्ष के चुनाव के लिए कुल मतदाताओं की संख्या 12 थी। चुनाव में केदार चौधरी को 9 वोट मिले वही तीन सदस्य चुनाव से दूरी बना लिए जिससे चुनाव अधिकारी द्वारा केदार चौधरी को संघ का निर्विरोध अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष अखिलेश राय को नियुक्त किया गया। चुनाव के दौरान कुल 9 मतदाता ही उपस्थित हो सके। जिन्होंने एक तरफा केदार चौधरी को अपना मत देकर उन्हें सहकारी संघ सिकन्दरपुर के संचालक मंडल अध्यक्ष बनाया। वहीं, मतदान शुरू होने के बाद से ही थानाध्यक्ष दिनेश पाठक व चौकी प्रभारी रविंद्र पटेल लगातार चक्रमण करते रहे। चुनाव संपन्न होने के बाद निर्वाचन अधिकारी द्वारा केदार चौधरी को विजयी घोषित किया गया तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान भारी संख्या में मौजूद समर्थकों ने फूलमाला से लादकर उनका जोरदार स्वागत किया।