श्री स्वामीनाथ सिंह सुरेंद्र महाविद्यालय में स्मार्टफोन का हुआ वितरण

250 विद्यार्थियों को मिले स्मार्टफोन, स्मार्टफोन प्राप्त कर खिले विद्यार्थियों के चेहरे

सिकंदरपुर,बलिया। सिकंदरपुर क्षेत्र के महथापार स्थित श्री स्वामीनाथ सिंह सुरेंद्र महाविद्यालय काजीपुर में मुख्यमंत्री स्मार्ट फोन वितरण योजना के तहत युवाओं को तकनीकी तौर पर स्मार्ट बनाने के लिए स्मार्टफोन वितरित किये गये। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर के० पी० पाण्डेय ने बताया कि आज बीए तृतीय सेमेस्टर के 250 से अधिक छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया,और अब तक कुल 850 से अधिक छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया जा चुका है,उन्होंने बताया कि स्मार्टफोन के सार्थक उपयोग से छात्र-छात्राएं शिक्षा से जुड़ी चीजों को आसानी से ग्रहण कर सकते हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील कार्यालय सिकंदरपुर के अध्यक्ष अजय कुमार तिवारी ने विद्यार्थियों को स्मार्टफोन द्वारा अपने करियर के लिए सही इस्तेमाल करने की सलाह दी। विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष अरविंद पाण्डेय ने स्मार्ट फोन को पढ़ाई के लिये उपयोग में लाये जिससे आपका भविष्य उज्जवल हो सके व जिला सचिव रजनीश श्रीवास्तव ने डिजिटल युग में अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्मार्टफोन जैसे गैजेट्स का होना आवश्यक बताया।तहसील कोशाध्यक्ष रमेश जायसवाल ने कहा की स्मार्टफोन के सार्थक उपयोग से छात्र-छात्राएं शिक्षा से जुड़ी बातो को आसानी से ग्रहण कर सकते हैं आज पूरा विश्व तकनीकी के क्षेत्र में तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है जिसे देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार छात्रों को पढ़ने के लिए स्मार्टफोन वितरित कर रही है। सरकार का सपना है कि हर एक युवा समग्र रूप से सक्षम हो। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज के प्रबंधक दिनेश सिंह ने कहा की स्मार्टफोन वितरण निश्चित ही प्रदेश सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री जी की अच्छी पहल है। इसके माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी ऑनलाइन शिक्षा एवं अध्ययन सामग्री प्राप्त करने में आसानी होगी। मुख्य अतिथि के द्वारा सत्र 2022-23 बी ए के 250 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए।इस अवसर पर सोनू सिंह, अश्वनी कुमार सिंह, कामेश्वर प्रसाद, नजरे आलम, जितेंद्र पाल, चित्रलेखा तिवारी, बृजेंद्र श्रीवास्तव राज कुमार मल्ल, सुनील राय, हसीना खातून, एवं महाविद्यालय के अन्य शिक्षकों के साथ सभी शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का सहयोग रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post