8 मार्च, महिला दिवस के अवसर पर आर.एस.एस गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी में होगा नि:शुल्क प्रवेश

सिकंदरपुर,बलिया। क्षेत्र के आर.एस.एस गुरुकुल अकादमी में महिला दिवस का अवसर पर नि:शुल्क प्रवेश होगा। उक्त जानकारी विद्यालय के प्रबंधक जयप्रताप सिंह उर्फ गुड्डू ने दिया। उन्होंने बताया है कि हमारा आर.एस.एस गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी एकेडमी, बालिकाओं को पिछले 3 वर्षों से महिला दिवस पर निशुल्क प्रवेश की सुविधा प्रदान कर रहा है। कहा कि इस महिला दिवस पर भी इस नियम को बरकरार रखना है और बालिकाओं के लिए प्रवेश शुल्क माफ करते हैं। कहा कि हमारा संकल्प है कि हम बालिकाओं के भविष्य को समृद्ध बनाए रखेंगे और उन्हें शिक्षा और स्वतंत्रता का सही अधिकार प्रदान करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post