ज्ञान कुंज एकेडमी बंशी बाजार में धूमधाम से मनाया जाएगा स्वामी विवेकानंद जयंती

सिकंदरपुर,बलिया (विनोद कुमार)।स्थानीय ज्ञान कुंज एकेडमी बंशी बाजार के प्रांगण में 12 जनवरी दिन शुक्रवार को श्वेतांबरी स्मृति ट्रस्ट द्वारा आयोजित स्वामी विवेकानंद जयंती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह मनाया जाएगा जिसके मुख्य अतिथि आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु वहीं विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव होंगे जबकि अध्यक्षता ज्ञान कुंज एकेडमी के प्रबंधक डॉक्टर देवेंद्र नाथ सिंह करेंगे।यह जानकारी मंडल अध्यक्ष सिकंदरपुर आकाश तिवारी ने देते हुए बताया है कि इस दौरान क्षेत्र के दर्जनों विद्यालयों के मेधावी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के द्वारा 50 अंक हासिल करने पर 51 हजार 49 अंक हासिल करने पर 21हजार 48 अंक हासिल करने पर 11 हजार का पुरस्कार जबकी प्रथम पुरस्कार 5100 द्वितीय पुरस्कार 2100 व तृतीय पुरस्कार 1100 रुपए के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post