साप्ताहिक बंदी में खुली दुकाने एसडीएम ने कराई बंद

सिकंदरपुर,बलिया। आदर्श नगर पंचायत के बाजार में शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी होने के दिन खुली दुकानों को बंद कराने के लिए एसडीएम रवि पासवान ने पुलिस बल के साथ मिलकर बाजारों में पैदल मार्च किया। जिसके दौरान खुली मिली दुकानों को एसडीएम ने चेतावनी देते हुए बंद कराया। साथ ही बंदी का पालन न करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई होने की बात भी कही। बताते चले कि शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी लागू है। शुक्रवार को सभी दुकानें बंद रहने का शासनादेश है। बाबजूद इसके शुक्रवार को सिकंदरपुर बाजार में व्यापारियों ने दुकानें खोल ली। इसकी जानकारी जब प्रशासन को हुई तो उसने दुकानों को बंद कराने की जिम्मेदारी एसडीएम को सौंप दी। एसडीएम रवि पासवान ने पुलिस के साथ मिलकर कस्बा में पैदल मार्च किया, जिसके दौरान खुली मिली दुकानों को एसडीएम ने बंद कराया। साथ ही एसडीएम ने कहा कि साप्ताहिक बंदी के दिन यदि लोग अपनी दुकानें खोलते हैं तो उनके खिलाफ जुर्माना सहित अन्य कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post