सिकंदरपुर पुलिस ने बढ़ाई सख्ती

सिकंदरपुर,बलिया। स्थानीय पुलिस ने अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा व अगामी गणतंत्र दिवस को लेकर यूपी बिहार के बार्डर दरौली पीपा पुल के पास सख्ती बढ़ा दी गई है। ऐसे में पुलिस द्वारा सीमा पर सघन वाहन चेकिंग अभियान लोगों की जांच-पड़ताल की गई। अभियान के दौरान पुलिस की टीम ने हर आने-जाने वाले लोगों को रोककर गहनता से जांच पड़ताल किया। बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा व गणतंत्र दिवस को लेकर यूपी बिहार की सीमा को जोड़ने वाले पीपा पुल के पास पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है।सिकंदरपुर पुलिस टीम थानाध्यक्ष दिनेश पाठक के नेतृत्व में सघन जांच अभियान चलाकर सभी आने-जाने वाले लोगों से गहनता से पूछताछ के साथ उनकी जांच की तथा उनके पहचान पत्र भी देखे गए। मोटर साइकिल एवं वाहनों की भी सघन तलाशी ली गई। बिना सुरक्षा जांच के किसी को भी आने-जाने नहीं दिया जा रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष दिनेश पाठक ने बताया कि आगामी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा व गणतंत्र दिवस को लेकर विशेष रूप से हर जगहों पर निगरानी की जा रही है। तथा सभी आने-जाने वाले लोगों को रोककर उनका जांच-पड़ताल किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post