आइडियल पब्लिक स्कूल में वर्कशॉप ट्रेनिंग फॉर टीचर्स आयोजित

सिकंदरपुर,बलिया। बालुपुर रोड स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल, में रविवार को वर्कशॉप ट्रेनिंग फॉर टीचर्स का आयोजन किया गया था। जिसमें कि जनपद से एक्सपर्ट की टीम आयी हुई थी I टीम के विशेषज्ञ श्री शुभम चौहान के द्वारा आधुनिक शिक्षा के विभिन्न तौर तरीके बताएं गए।किस तरह से बच्चों में व्यावहारिक ज्ञान, सामाजिक ज्ञान, शैक्षणिक ज्ञान ,नैतिक ज्ञान,इत्यादि का स्तर बढ़ाया जा सकता है, बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता एवं रूचि के कैसे आएगी, ऐसे ही महत्त्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया है।इस दौरान प्रबंधक मयंक राय, प्रधानाचार्य सुनील गुप्त,शशि राय ,अली अख्तर हुसैन ,दुर्गावती राय, निधि राय, रघुवर गुप्ता ,अशोक गुप्ता , शाहिद खान, अंजली तिवारी, डिंपल ठाकुर , चंदा राज , रश्मि राय, नीलम तिवारी, अरुणा तिवारी, प्रियंका पांडे, प्रियंका सिंह, संध्या शर्मा, डिंपल ठाकुर , सना परवीन, श्वेता राय, सुनैना यादव, सोनू कुमार, मुरली सर, जागृति राय, गरिमा यादव, शालू यादव, सुमन यादव, संध्या शर्मा, राजीव गुप्ता, अनीता शर्मा आदि अध्यापक गण मौजूद रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post