साप्ताहिक बंदी पर दुकाने पूर्ण रूप से बंद रहेगी-उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर

सिकंदरपुर,बलिया (विनोद कुमार)। जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में होने वाली साप्ताहिक बंदी के क्रम में सिकन्दरपुर तहसील प्रशासन भी इसको अमलीजामा पहनाने की तैयारी में जुट गया है। इसी क्रम में उपजिलाधिकारी के आदेश पर आदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर में रविवार को लाउडस्पीकर लगवाकर समस्त दुकानदारों को साप्ताहिक बंदी रखने को सूचित कराया गया। बताते चलें कि विगत सप्ताह जिलाधिकारी बलिया रविंन्द्र कुमार के द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार सिकन्दरपुर में पूर्व की भांति शुक्रवार को बंदी रखी गई है।इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर रवि कुमार पासवान नें बताया है कि साप्ताहिक बंदी पर दुकाने पूर्ण रूप से बंद रहेंगी ऐसा न करने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिशासी अधिकारी सिकन्दरपुर मनोज पांडे को निर्देशित किया है कि यदि शुक्रवार के दिन साप्ताहिक बंदी पर दुकान खुली पाई गई तो उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाए,तथा पूरे नगर में साप्ताहिक बंदी के दिन प्रतिष्ठान या दुकान बंद रखने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम द्वारा नगर पंचायत के सभी व्यपारियो को सूचना दिया जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post