राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम आयोजित

सिकंदरपुर,बलिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर द्वारा वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक संजीव मिश्रा के नेतृत्व में अरविंद क्लासेस कोचिंग संस्थान में टीवी रोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस मौके पर उन्होंने बताया कि टीबी सबसे प्राचीन बीमारियों में से एक है। इसका उल्लेख वेदों और आयुर्वेदिक संहिताओं में किया गया है। भारत में टीबी का बोझ चौंका देने वाला है। क्षय रोग (टीबी) माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस के कारण होने वाला एक संक्रामक रोग है। उपचार न किए जाने पर, संक्रामक फुफ्फुसीय टीबी से पीड़ित प्रत्येक व्यक्ति हर साल औसतन 10 से 15 लोगों को संक्रमित करेगा। इस दौरान अरविंद यादव सहित समस्त अध्यापक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post