श्री राम जन्मभूमि अक्षत आमंत्रण पत्र अभियान के तहत, घर-घर अक्षत देकर, भव्य दीपावली मनाने का आग्रह

सिकंदरपुर,बलिया। श्री राम जन्मभूमि पूजित अक्षत आमंत्रण अभियान के तहत भाजपा नेता बाबू विमल राय "आंदोलन" व भाजपा नेता डाक्टर पंकज मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ों नवानगर खण्ड के स्वयंसेवको द्वारा क्षेत्र के एकसार गांव में रविवार को श्री राम जन्मभूमि पूजित अक्षत आमंत्रण अभियान चलाया गया। सर्व प्रथम बाबा दुख भंजन नाथ जी को निमंत्रण दे और आशीर्वाद लेकर सैकड़ो की संख्या में स्वंसेवकों ने क्षेत्र के एकसार गांव में जाकर घर-घर अक्षत देकर वहा आने तथा सभी रामभक्तो से निवेदन किया गया की रामजन्मभूमि के प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरा गांव राममय होकर हर मंदिर और अपने अपने घरों को सजा कर भव्य दिवाली मनाएं।इस दौरान मुख्य रूप से खण्ड कार्यवाह अम्बर पाण्डेय,खंड प्रचार प्रमुख तनमय वर्मा,राजेश राय,श्रीप्रकाश राय,मनिंदर राय,नागेंद्र राय,पंकज मिश्रा,शिवजी राय,विवेक राय,रामा मिश्रा,नीतू राय,अभिषेक राय,अजय वर्मा,डाक्टर विनोद कनौजिया,शमशेर खान,ज्ञान प्रकाश,नंद जी गोंड,अजय ओझा,रजनीश खरवार सहित सैकड़ों की संख्या में स्वंसेवक मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post