सिकंदरपुर,बलिया। सिकंदरपुर तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी रवि कुमार पासवान की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न गांव से पुलिस विभाग, विद्युत विभाग, सप्लाई विभाग, चकबंदी व राजस्व विभाग समेत कुल 34 फरियादियों द्वारा अपना फरियाद लेकर उप जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत हुए। जिसमें से एक फरियादी के आवेदन का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। वही बचे 33 आवेदन पत्रों का निस्तारण करने के लिए संबंधित विभागों को हस्तांतरित कर दिया गया। उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर ने बताया कि शासन के मनसा का अनुरूप पारदर्शिता के साथ समाधान दिवस में आए हुए आवेदन पत्रों का जांच कर त्वरित निस्तारण किया जाएगा। इस मौके पर तहसील से संबंधित सभी अधिकारी उपस्थित रहे।