वन्दना कोचिंग में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

सिकंदरपुर,बलिया। नगर के रहिलापाली में स्थित वंदना एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के प्रांगण में गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस दौरान समाजसेवी डॉ आशुतोष गुप्ता और प्राथमिक शिक्षक संघ नवानगर के अध्यक्ष सुशील कुमार ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद छात्र-छात्राओं ने भाषण, गीत आदि कलाओं को प्रस्तुत किया। इस दौरान डॉ आशुतोष गुप्ता ने कहा कि जैसा कि हम जानते हैं कि आज 26 जनवरी जिसको हम गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं, आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। हम सभी लोग एक देश के मूल नागरिक हैं। कार्यक्रम समापन के बाद लगभग एक दर्जन छात्र-छात्राओं को मेडल, डायरी, पेन आदि देकर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान अध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि जिन बच्चों को पुरस्कृत किया जा रहा है। हम उम्मीद करते हैं कि यही बच्चे आगे चलकर और भी ऊंचाइयों को जाएंगे। इस दौरान विजय राज सिंह,सनोज कुमार,विनोद कुमार, अजीत तिवारी, खुशबू परवीन,अफ्शा खातून, दुर्गेश शर्मा,मोहन श्रीवास्तव,शुभम कुमार,नगेंद्र वर्मा,सत्यम कुमार, मनु सैनी, विशाल,सूर्यांशु, रवि राज आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post