सिकंदरपुर,बलिया। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले रविवार से स्वच्छता अभियान शुरू हो गया है। मंदिरों और पूजा स्थलों के आसपास के साथ ही दफ्तरों व शहरी इलाकों में साफ सफाई हों रही है, कहीं पर अफसरों ने झाड़ू लगाया तो कहीं पर नेताओं ने गलियों की सफाई की। इसी क्रम में सिकंदरपुर के मंडल अध्यक्ष आकाश तिवारी ने चतुर्भुज नाथ स्थित मंदिर की साफ सफाई झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। सफाई अभियान के बाद उन्होंने कहा कि वर्षों बाद यह पावन घड़ी आई है। हम लोग बड़े भाग्यवान हैं कि भगवान श्रीराम के नवनिर्मित मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के गवाह बनने जा रहे हैंं। कहा कि सभी अपने गांव के सभी मंदिरों की साफ सफाई करें। इस दौरान प्रयाग चौहान,पिंटू पाठक,जितेंद्र सोनी, रमेश गुप्ता, रविन्द्र वर्मा, ददन पाण्डेय, आकाश पाण्डेय डब्लू,सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।