आदर्श सैनिक सेवा संस्थान ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

सिकंदरपुर,बलिया। 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आदर्श सैनिक सेवा संस्थान के कार्यालय पर उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर रवि कुमार पासवान और ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर रूद्र प्रताप मल्ल ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। जिसमें क्षेत्र के युवाओं ने बढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी रवि कुमार पासवान ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि यह एक शानदार और यादगार अवसर है, कि हम लोग आज 75 वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। कहा कि गणतंत्र दिवस हमारी आन बान शान को प्रस्तुत करता है। वही ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर रूद्र प्रताप मल्ल ने छात्रों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि हम इस गणतंत्र दिवस पर यह प्रेरणा लें कि आपसी भेदभाव को सदा के लिए मिटा कर राष्ट्र निर्माण के प्रत्येक कार्य में योगदान देंगे। इस मौके पर आदर्श सैनिक सेवा संस्थान सिकंदरपुर के प्रबंधक दयाशंकर यादव , कोषाध्यक्ष , धीरेंद्र कुमार प्रसाद , कोऑर्डिनेटर उपेंद्र यादव, मनोज यादव,अर्जुन तिवारी ,अरविंद यादव, अविनाश यादव, अंकेश यादव, अंजनी यादव, अनमोल, लालू, चंदन,मंटू, गुडू यादव आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post