बलिया के गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज में धूमधाम से मना गणतंत्र-दिवस, ठंड में भी उत्साह के साथ स्कूल पहुंचे बच्चे, दिया देशभक्ति का संदेश

सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान देने वाले क्षेत्र के गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में 26 जनवरी को भारत के 75 वें गणतंत्र दिवस का महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्या राजेश गुप्ता एवं प्रबंधक डॉ नरेन्द्र प्रसाद गुप्ता का स्वागत तिलक लगाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर किया गया | उसके बाद प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया एवं राष्ट्रगान के साथ ध्वज को सम्मान दिया गया। इस महोत्सव के उपलक्ष्य में गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं के द्वारा अनेक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्होंने ऐसा समा बांधा की समस्त उपस्थित जन मंत्रमुग्ध हो गए। विशेष रूप से प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण व सीता जी की झांकी आकर्षण का केन्द्र बनी रहीं। इन कार्यक्रमों में स्कूल बैंड के छात्रों द्वारा भव्य प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण का केंद्र बनें रहें। सभी विद्यार्थियों ने इन कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रबंधक डॉ नरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि यह हम सभी के लिए बहुत गौरव का क्षण हैं कि देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा हैं। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र एवं छात्राएं हाथ में तिरंगा लेकर बहुत ही उत्साहित नजर आ रहे थे।पूरा विद्यालय तीन रंगों में समाया हुआ था तथा सभी छात्र एवं छात्राओं में अपार जोश देखने को मिला। रंगारंग कार्यक्रम के पश्चात प्रबंधक महोदय ने सभी शिक्षकगण व विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि आज हम सभी एक बहुत महत्वपूर्ण दिन को मनाने के यहां एकत्रित हुए हैं, जिसने हमें एक मजबूत राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ने का अवसर दिया। गणतंत्र दिवस हमें याद दिलाता है कि हम एक साथ हैं और एक ही भारतीय परिवार के सदस्य हैं। साथ ही हम एक नए राष्ट्र के निर्माण के लिए एक साथ आगे बढ़ रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता ने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि यह पर्व हमारी एकता, सम्पन्नता और गौरव का प्रतीक है, जो संविधान हमें इतनी मुश्किलों से मिला है, उसे सहेज कर रखने की जरूरत है। हमें अपने देश की विकास-यात्रा का साथी बन उसे और भी समृध्द बनाना है। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। इस दौरान विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं समेत हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post