सिकन्दरपुर, बलिया (विनोद कुमार)। पकड़ी थाना क्षेत्र के वीर भांटी गांव के रहने वाले अध्यापक अजीत सिंह का 23 वर्षीय पुत्र आयुष सिंह शनिवार की शाम से लापता। अजीत सिंह ने पुलिस को दी लिखित तहरीर । पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार वीर भाटी के रहने वाले अजीत सिंह उप्रा विद्यालय किशोर चेतन में अध्यापक हैं, जो वर्तमान में सिनेमा हॉल के सामने किराए के मकान में परिवार के समेत रहते हैं। उनका पुत्र आयुष सिंह शनिवार की शाम लगभग 4.33pm बजे कमरे से निकलकर स्टेशन की ओर गया, जो देर रात तक घर नहीं पहुंचा।काफी खोजबीन करने के बाद जब वह अगले दिन रविवार तक घर नहीं पहुंचा तो उन्होंने पुलिस को लिखित सूचना देकर तलाश की गुहार लगाई है ।