आइडियल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मना गणतन्त्र दिवस

सिकन्दरपुर,बलिया। शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी स्थान रखने वाला स्थानीय बालुपुर मार्ग पर स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस विविध कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम के शुरूआत में प्रधानाचार्य सुनील गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर ध्वजारोहण किया। इस दौरान विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने राष्ट्रगान, झंडा गीत, सरस्वती वन्दना व तरह तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मौजूद लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।कार्यक्रम को अपने सम्बोधन में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से स्कूल परिवार की तरफ से सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि यह एक शानदार और यादगार अवसर है, कि हम लोग आज 75वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। प्रबंधक मयंक राय ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारी आन बान शान को प्रस्तुत करता है। हमारी गणतंत्रता को प्रस्तुत करता है। उन्होंने छात्रों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि हम इस गणतंत्र दिवस पर यह प्रेरणा लें कि आपसी भेदभाव को सदा के लिए मिटा कर राष्ट्र निर्माण के प्रत्येक कार्य में योगदान देंगे। इस दौरान मुख्य रूप से शशि राय ,अली अख्तर हुसैन ,दुर्गावती राय, निधि राय, रघुवर गुप्ता ,अशोक गुप्ता , शाहिद खान, अंजली तिवारी, डिंपल ठाकुर , चंदा राज , रश्मि राय, नीलम तिवारी, अरुणा तिवारी, प्रियंका पांडे, प्रियंका सिंह, संध्या शर्मा, डिंपल ठाकुर , सना परवीन, श्वेता राय, सुनैना यादव, सोनू कुमार, मुरली सर, जागृति राय, गरिमा यादव, शालू यादव, सुमन यादव, संध्या शर्मा, राजीव गुप्ता, अनीता शर्मा आदि अध्यापक गण मौजूद रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post