राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर तहसील सभागार व थाना प्रांगण में हुआ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

सिकंदरपुर,बलिया। 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर तहसील सभागार में गुरुवार को उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर रवि कुमार द्वारा मौजूद लोगों को शपथ दिलाया गया। वही बीएलओ सुमन वर्मा, रिंकू देवी, राघवेंद्र कुमार, अशोक कुमार, लियाकत खान, सुपरवाइजर सत्य प्रकाश पटेल, तहसील निर्वाचन कर्मचारी संजय राजभर, राजेश कुमार, धनंजय कनौजिया, विजेंद्र सिंह, ओमप्रकाश को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।साथ ही तीन नए मतदाताओं को पहचान पत्र देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात मतदाता जागरूकता प्रचार वाहन को उपजिलाधिकारी रवि कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। थाना प्रांगण में थानाध्यक्ष दिनेश पाठक ने अपने कांस्टेबलों व उपनिरीक्षको को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ दिलाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post