गरीबों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुण्य कार्य- डॉ.आशुतोष गुप्ता

सिकंदरपुर, बलिया। आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर के विभिन्न मोहल्लों तथा स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समाजसेवी व संजीवनी क्लिनिक के प्रोपराइटर डाक्टर आशुतोष गुप्ता के द्वारा  सैकड़ो गरीब,असहाय, जरूरतमंदों के बीच इस कड़कड़ाती ठंड में कंबल वितरित किया गया।कंबल मिलते ही गरीबों के चेहरे खिल उठे। वही कंबल पाकर गरीब व असहाय लोगों ने डाक्टर आशुतोष गुप्ता की प्रशंशा करते हुए उन्हें आशीर्वाद भी दिया। वही समाजसेवी डाक्टर आशुतोष गुप्ता ने बताया कि गरीबों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुण्य का काम है। सबसे बड़ी सेवा जरूरतमंदों को सहयोग व गरीबों की सेवा ही है। बताया कि यह कार्य आगे भी निरंतर रूप से चलता रहेगा।इस दौरान उनके सभी स्टाफ मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post