सिकंदरपुर,बलिया। नगर के व्यापारियों की एक बैठक शनिवार को तहसील के सभागार में उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर रवि कुमार पासवान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बंदी के बारे में दुकानदारों को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार के मंशा के स्वरूप शुक्रवार को दुकाने पूर्ण रूप से बंद रहेगी, कहा कि चाय, पान,फल और मेडिकल की दुकान खुली रहेगी बाकी सब दुकाने पूर्ण रूप से बंद होगी। उप जिलाधिकारी ने कहा की दुकानों पर पॉलिथीन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है अतिक्रमण पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि डिवाइडर के पास दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है जिसे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है उन्होंने सिकंदरपुर के अधिशासी अधिकारी को आदेशित किया कि अतिक्रमण हटाने के लिए दुकानदारों को नोटिस दिया जाय और बृहस्पतिवार के दिन लाउडस्पीकर से अलाउंस कर दिया जाए कि शुक्रवार के दिन दुकाने बंद रहेंगी, अगर कोई दुकानदार अपनी दुकान खोलता है तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर थाना अध्यक्ष सिकंदरपुर दिनेश पाठक, प्रयाग चौहान, डॉ उमेश चंद,जितेश कुमार, मदन जी सोनी, प्रमोद गुप्ता, दीपक जायसवाल, अनूप जायसवाल, अमित साहू, रमेश गुप्ता, कृष्णा सोनी, जितेंद्र सोनी, विजय जायसवाल, लड्डन खान आदि मौजूद रहें।
सिकंदरपुर तहसील सभागार में साप्ताहिक बंदी को लेकर व्यापारियों की एक बैठक आयोजित
byVinod Kumar
-
0