सिकन्दरपुर में साप्ताहिक बंदी हवा हवाई

सिकन्दरपुर, बलिया। जिलाधिकारी बलिया रविन्द्र कुमार के आदेश पर जनपद के सभी तहसीलों, नगरपंचायतों व नगरपालिकाओं में साप्ताहिक बंदी घोषित की गई है, जिसका पालन भी कराया जा रहा है।परंतु सिकन्दरपुर तहसील अंतर्गत स्थानीय कस्बे में SDM सिकन्दरपुर के आदेश के बावजूद भी बंदी के दिन (शुक्रवार बंदी) दुकानें खुल रही हैं,सिकन्दरपुर में पूर्ण रूप से बंदी कराने में तहसील व नगरपंचायत पूरी तरह से विफल है,दुकानदार रोजाना की तरह अपनी दुकानों और समय से पहुंच जा रहे हैं, और कुछ देर लुका-छुपी  का खेल खेलने के बाद पूर्ण रूप से दुकान खोलकर बैठ जा रहे हैं,जिससे अन्य दुकानदार भी काफी नाराज दिख रहे हैं,खासकर छोटे दुकानदार, उनका कहना है कि बड़े दुकानदार अपनी दुकानें खोलकर खुलेआम साप्ताहिक बंदी की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं।आदेश सबके लिए बराबर होना चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post