बलिया। राजद के वरिष्ठ नेता व बिहार, बक्सर जिला के जासो पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रहे व वरिष्ठ पत्रकार जमाल आलम के करीबी रिस्तेदार फारूख खान (जख्मी साहब) (70 वर्ष ) का निधन बीते शनिवार की देर शाम हो गई। उनके निधन की खबर मिलते ही शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। रविवार को स्थानीय सारिमपुर स्थित मदरसा के पास नमाज जोहर बाद जनाजे की नमाज अदा की गई। उसके बाद सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। जनाजे की नमाज में हजारों लोग शामिल रहे। फारूख खान (ज़ख्मी ) साहब के बड़े पुत्र ईबरार खान ने बताया कि गंभीर बीमारी के चलते कुछ दिन पूर्व लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां शनिवार देर शाम उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन पर उनके करीबी रिस्तेदार पत्रकार जमाल आलम के आवास पर शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर जमाल जी ने बताया कि लगभग तीन सप्ताह पूर्व एक शादी के रश्म में उनसे मुलाकात हुई एवं बहुत देर तक उनसे कई मसलों पर बातचीत भी हुई थी। वह हमेशा गरीब,मजलूमों की सेवा करते थे। उनके पुत्र इबरार खान भी दिन रात समाज सेवा में लगे रहते है। जमाल जी ने बताया कि पिता की तरह पुत्र ईबरार खान भी अपने वालिद के बताए हुए रास्ते पर चलते है। मौजूद पूर्व मन्त्री राजद एखलाख अहमद खान राजद के जिला अध्यक्ष शेसनाथ सिंह, सदर विधायक संजय कुमार उर्फ मुन्ना तिवारी, बक्सर के चैयरमैन प्रतिनीधी नयामतुल्ला, एडवोकेट अरुण सिंह, एडवोकेट सैय्यद अजीज अब्बास, फुलवारी के समाज सेवी परवेज खान यूपी बिहार के सभी धर्म के मानने वाले समाजसेवी तथा सम्मानित लोग तथा बक्सर व सारीमपुर के सभी लोग मौजूद थे।
राजद के वरिष्ठ नेता व मुखिया प्रतिनिधि फारूक खान (जख्मी साहब) के निधन पर वरिष्ठ पत्रकार जमाल आलम ने शोकसभा कर दी श्रद्धांजलि
byVinod Kumar
-
0