सिकन्दरपुर,बलिया। क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को उत्साह भरे माहौल में 75 वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के प्रबंधक पंकज राय ने झंडारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस मनाने का मुख्य लक्ष्य भारतीय संविधान का सम्मान करना और अपने देश के स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि एवं सम्मान प्रदर्शित करना है।कहा कि गणतंत्र दिवस देश की उपलब्धियों का उत्सव है। इसमें प्रत्येक नागरिक देशभक्ति की भावना से भरा है।उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों बच्चों एवं नागरिकों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दिया। इस दौरान पंकज राय प्रबंधक, सुमन राय, चंद्रभूषण मिश्रा, प्रमोद कुमार, योगेंद्र चौबे, राजू सर, विवेक सर, अनुष्का, श्वेता रितु, अमरावती, साधना आदि मौजूद रहें।
लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिवस
byVinod Kumar
-
0