आर.एस.एस. गुरुकुल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिवस

सिकन्दरपुर,बलिया। क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था आर.एस.एस.गुरुकुल अकादमी में शुक्रवार को उत्साह भरे माहौल में 75वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर शहीद की धर्मपत्नी को सम्मानित भी किया गया।कार्यक्रम की अतिथि अमर शहीद वेद मनिक जी की धर्मपत्नी श्रीमती फूलमती देवी ने झंडारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय इंजीनियर राणा प्रताप सिंह ने छात्रों का उत्साहवर्धन अपने सम्बोधन में किया।इस क्रम में विद्यालय के प्रबंधक जय प्रताप सिंह उर्फ ‘गुड्डू’ सिंह ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह तथा शाल देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रबंधक जयप्रताप सिंह गुड्डू ने कहा कि गणतंत्र दिवस मनाने का मुख्य लक्ष्य भारतीय संविधान का सम्मान करना और अपने देश के स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि एवं सम्मान प्रदर्शित करना है।इस क्रम में जीव विज्ञान एवं भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन पूर्व विधायक भगवान पाठक ,भोला सिंह जी (पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य), केशव प्रसाद चौधरी (ब्लॉक प्रमुख नवानगर) व अखिलेश सिंह ‘गुड्डू ’पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर निदेशिका निशु सिंह ने कहा कि गणतंत्र दिवस देश की उपलब्धियों का उत्सव है। इसमें प्रत्येक नागरिक देशभक्ति की भावना से भरा है।उन्हों ने विद्यालय के शिक्षकों बच्चों एवं नागरिकों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दिया।विद्यालय के उपप्रधानाचार्य विनोद कुमार द्विवेदी ने अपने सम्बोधन में बच्चों के सुनहरे भविष्य की कामना करते हुए सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन प्रशासनिक प्रभारी अजीत कुमार यादव एवं प्रार्थना प्रभारी सुचित्रा राय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post