ज्ञान कुंज एकेडमी में धूम-धाम से मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस

सिकंदरपुर,बलिया। शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी ज्ञान कुंज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को बड़े ही धूमधाम से 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक डा०देवेन्द्र नाथ सिंह के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति की गई। मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन का कार्य विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुधा पाण्डेय के कर कमलों द्वारा किया गया। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की गई। जिसमें सबसे पहले सरस्वती वंदना एवं समाज को जागृत करने के लिए नुक्कड़ नाटक बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया। जो बहुत ही सराहनीय एवं मनमोहक रहा।अन्य कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुति सराहनीय रही। जिसको देखकर सभी दर्शन मंत्र मुग्ध हो गए और पूरा प्रांगण तालियों की गडगडाहट से गूंज उठा और दर्शक आनंद से झूमने लगे। बच्चों ने देशभक्ति गीत के द्वारा पूरे ज्ञान कुंज के प्रांगण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डा० देवेंद्र नाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यह छात्र जीवन मानव का तरुण काल होता है और उन्हें संवारने एवं सजाने का कार्य विद्यालय में ही संभव होता है।जिससे बच्चों का भविष्य बनता है। इस अवसर पर उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई दी। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुधा पाण्डेय ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं अतिथियों का स्वागत किया और गणतंत्र दिवस की पावन पवित्र बेला पर सबको बधाई दिया। विद्यालय की उप प्रधानाचार्य श्रीमती शीला सिंह ने भी सबको गणतंत्र दिवस की बधाई दी साथ ही साथ विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक जे.पी. तिवारी राजीव पाण्डेय आदित्य, दीपक तिवारी, राजकुमार पाण्डेय, आर.पी. सिंह, अनिल शर्मा, शीबा नाज़, विक्रम सिंह, पूर्वी सिंह एवं विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर सहयोग दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post