सिकन्दरपुर,बलिया (विनोद कुमार)। अज्ञात वाहन के धक्के से समाजवादी पार्टी बलिया के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव की हुई मौत।सपाइयों में दौड़ी शोक की लहर।जानकारी के अनुसार राजमंगल यादव लखनऊ अपने आवास से रविवार की तड़के मॉर्निंग वॉक पर निकले थे अचानक किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।उनकी मौत की सूचना मिलते ही लोगों में शोक की लहर दौड़ गयी।समाजसेवी व लोकसभा सलेमपुर के भावी प्रत्याशी योगेश्वर सिह ने समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि कर्मठ,ईमानदार छवि के व्यक्ति राजमंगल यादव के निधन से अत्यंत दुखी हूं।उनका स्वभाव सरल एवं मधुरभाषी था,जन सेवा ही उनका प्रथम उद्देश्य था।उनका जाना सपा के लिए बहुत बड़ी क्षति है, जिसकी निकट भविष्य में भरपाई सम्भव नहीं है। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को शांति एवं परिवार को इस असहनीय पीड़ा को सहन करने की शक्ति दें।इसी क्रम में प्रधान संघ के संरक्षक चन्द्रकेश सिह ने कहा कि ये जाने का समय नहीं था।जनपद के लोकप्रिय, सरल स्वभाव व ईमानदार राजमंगल यादव जी के असामयिक निधन की खबर सुनकर बहुत दुःखी हूं। यह क्षण अत्यंत ह्रदयविदारक और दुःखद है।ईश्वर उन्हें शांति प्रदान करें।