नवानगर,बलिया (विनोद कुमार)। शनिवार को थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में थाना सिकंदरपुर के प्रांगण में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस व राजस्वकर्मी उपस्थिति रहे। समाधान दिवस में 5 मामले राजस्व से संबंधित तथा 3 मामले पुलिस से संबंधित कुल 8 मामले आए थे, जिसमें से तीन पुलिस के व दो राजस्व से संबंधित कुल पांच मामलों का निस्तारण मौके पर किया गया। तीन मामले जो राजस्व से संबंधित शेष है उनके निस्तारण हेतु टीम रवाना किया गया है।इस दौरान लेखपाल और कानूनगो सहित थाना अध्यक्ष दिनेश पाठक और एसआई श्रवण सिंह मौजूद रहे।