सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान आयोजित

सिकन्दरपुर,बलिया। क्षेत्र के बंशीबाजार में स्थित बंशी सिंह प्रा.आई.टी.आई के प्रांगण में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत यातायात निरीक्षक रूद्रप्रताप मल्ल ने मौजूद छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने सड़क पर चलते वक्त क्या नियम होने चाहिए इसकी विस्तृत चर्चा की तथा बाइक चलाते समय हेलमेट लगाने व कार चलते समय सीट बेल्ट बांधने के लिए उन्हें प्रेरित किया। वहीं, यातायात निरीक्षक ने छात्रों को जागरुक करते हुए कहा कि वे अपने गांव में तथा अपने परिवार में भी लोगों को जागरूक करें। इस दौरान छात्रों के बीच बैग का वितरण किया गया। जागरूकता अभियान कार्यक्रम में बाबू विमल राय, डॉक्टर पंकज मिश्रा, शैलेश सिंह, तनुज प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता प्रबंधक दिव्यांशु सिंह ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post