पुरस्कृत हुए जिला टॉपर सहित विभिन्न उपलब्धियों को अपनें नाम करनें वाले सैकड़ों छात्र छात्राएं
सिकन्दरपुर (बलिया)। शिक्षा के क्षेत्र मे निरंतर एक से बढ़कर एक उपलब्धियों को अपने नाम करने वालें प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान गंगोत्री देवी इन्टर कॉलेज के प्रांगण में मंगलवार को विद्यालय के संस्थापक स्व० बालेश्वर प्रसाद की 16वीं पुण्यतिथि सादगीपूर्ण धूमधाम के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व को याद करते हुए अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमेश सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया व विशिष्ट अतिथि रवि कुमार उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर का स्वागत विद्यालय के प्रबंधक डॉ नरेन्द्र प्रसाद गुप्ता व प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता द्वारा स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं जागरूकता अभियानों को सुचारू रूप से सफल संचालन करने वाले दिनेश पाठक प्रभारी निरीक्षक सिकन्दरपुर, टीएसआई रूद्र प्रताप मल्ल ट्रैफिक इंस्पेक्टर सिकन्दरपुर व चौकी प्रभारी सिकन्दरपुर रविन्द्र पटेल को विद्यालय के प्रबंधक डॉ नरेन्द्र प्रसाद गुप्ता व प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता ने स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया।कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने दीप प्रज्वलन व मां सरस्वती के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का आगाज कराया। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं व नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें स्वागत गीत, नृत्य, गायन, देशभक्ति, विभिन्न प्रकार के जागरूकता व धार्मिक नाटकीय मंचन आदि प्रस्तुतियों ने जमकर खूब तालियां बटोरी। पुण्यतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने स्व० बालेश्वर प्रसाद के शिक्षा व समाज के प्रति उनके अभूतपूर्व योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों को अपने जीवन में अनुसरण करनें की अपील किया। अन्य वक्ताओं में सुरेश सिंह, ओमप्रकाश यादव, भोला सिंह सहित दर्जनों वक्ताओं ने भी स्व० बालेश्वर प्रसाद के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस दौरान मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा यूपी इन्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2023 की जिला टॉपर निशा वर्मा पुत्री अमरनाथ वर्मा व यूपी हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा 2023 के जिला टॉपर सक्षम राय पुत्र अनिल कुमार राय को टैबलेट, ट्राफी व मेंडल से पुरस्कृत किया गया।वहीं गोला प्रक्षेपण मंडलीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता 2023 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कक्षा 10वीं की छात्रा साक्षी राय पुत्री सुधाकर राय, मंडलीय एथेलेटिक्स जेबलीन थ्रो प्रतियोगिता 2023 में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा 12वीं के छात्र मयंक सिंह पुत्र दिलीप सिंह, उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन प्रतियोगिता 2023 के तहत मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा 11वीं के छात्र प्रियांशु प्रजापति पुत्र दिनेश कुमार प्रजापति व स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2023 कक्षा 12वीं की छात्रा समृद्धि गुप्ता पुत्री संतोष कुमार गुप्ता को उनके उपलब्धियों के सापेक्ष मेंडल पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के गृह परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 75 छात्र छात्राओं को भी मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया। पुण्यतिथि कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ नरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हीरालाल वर्मा, मदन गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, अब्दुल्लाह, राज मौर्य, ओम प्रकाश, तेज प्रकाश, अश्वनी राय, दिलीप तिवारी, सत्यनारायण चौबे, शशिभूषण, प्रकाश मिश्रा, चंद्रमा राम, शौकत अली, वसीम उल हक, काशीनाथ, सीमा राय, प्रीति, सुनीता, शकुंतला, अप्सरा, तमन्ना व अफसाना सहित हजारों की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक डॉ नरेन्द्र प्रसाद गुप्ता व संचालन त्रिलोकी पाण्डेय ने किया।