कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में हुई लंबी छुट्टी 17 दिन स्कूल बंदलखनऊ-कड़ाके की ठंड को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों को दिनांक 29 एवं 30 दिसंबर को बंद करने का आदेश दे दिया है। बताते चलें कि मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार 29 एवं 30 दिसंबर को कड़ाके की ठंड एवं बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है। ऐसी स्थिति में एहतियात के तौर पर उत्तर प्रदेश सरकार ने प्राइमरी एवं जूनियर हाईस्कूल तक के सरकारी एवं प्राइवेट सभी विद्यालयों को दिनांक 29 एवं 30 दिसंबर को बंद करने का आदेश जारी किया है। 31 दिसंबर को रविवार होने के कारण अवकाश रहेगा। इसके बाद पूर्व निर्धारित शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से लेकर 14 जनवरी तक रहेगा। इस प्रकार देखा जाए तो विद्यालय कुल 17 दिन तक बंद रहेंगे।
कड़ाके की ठंड को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक विद्यालयों की हुई छुट्टी
byVinod Kumar
-
0