उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ समाधान दिवस

सिकन्दरपुर,बलिया (विनोद कुमार)। स्थानीय तहसील सभागार में शनिवार को ओक जिलाधिकारी अखिलेश कुमार यादव की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 28 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिनमे से मात्र 4 मामलो का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान उप जिलाधिकारी अखिलेश कुमार यादव विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की मंशा के अनुरुप सभी शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण होना चाहिए। कहां की निस्तारण के मामले में किसी भी तरह की लापरवाही अछम्य होगी। इस दौरान मुख्य रूप से क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा, तहसीलदार शैलेन्द्र चौधरी, हरेराम यादव, अक्षयबर पांडेय, पवन पांडेय व प्रदीप कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post